नव वर्ष और भारतीय संस्कृति ...
आने वाले नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाये
आने वाला नया साल आप सभी के लिए मंगलमय हो, अच्छी स्वास्थ्य व खुशियों से भरा हो
हम सब इस नए साल का तो बड़े धूम धाम से स्वागत करते है, पर क्यों हम हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति को भूल जाते है..
मै ये नहीं कहता कि हम इसे celebrate न करे, पर हमारा राष्ट्रीय कैलेंडर को भी न भूले.
अगर हम इस नव वर्ष को मानते है तो भारतीय नव वर्ष को भी उतने ही धूम धाम से मनाये और उसका इसी जोश के साथ स्वागत भी करे. यदि यही आलम रहा तो आने वाली पीढ़ी तो राष्ट्रीय कैलेंडर को पहचानेंगे ही नहीं.
जितने भी बड़े देश है वो सब अपना नव वर्ष इतने बड़े स्तर पर मनाते है कि वो वर्ल्ड न्यूज़ बन जाता है, पुरे विश्व पर वो अपनी एक छाप छोड़ते है, तो हम क्यों नहीं हो सकते ???
इस विषय पर आप लोग भी सोचिये, विषय गंभीर है ..............
पुनः एक बार नव वर्ष कि शुभ कामनाये ................
आने वाला नया साल आप सभी के लिए मंगलमय हो, अच्छी स्वास्थ्य व खुशियों से भरा हो
हम सब इस नए साल का तो बड़े धूम धाम से स्वागत करते है, पर क्यों हम हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति को भूल जाते है..
मै ये नहीं कहता कि हम इसे celebrate न करे, पर हमारा राष्ट्रीय कैलेंडर को भी न भूले.
अगर हम इस नव वर्ष को मानते है तो भारतीय नव वर्ष को भी उतने ही धूम धाम से मनाये और उसका इसी जोश के साथ स्वागत भी करे. यदि यही आलम रहा तो आने वाली पीढ़ी तो राष्ट्रीय कैलेंडर को पहचानेंगे ही नहीं.
जितने भी बड़े देश है वो सब अपना नव वर्ष इतने बड़े स्तर पर मनाते है कि वो वर्ल्ड न्यूज़ बन जाता है, पुरे विश्व पर वो अपनी एक छाप छोड़ते है, तो हम क्यों नहीं हो सकते ???
इस विषय पर आप लोग भी सोचिये, विषय गंभीर है ..............
पुनः एक बार नव वर्ष कि शुभ कामनाये ................
Labels: indian culture, new year